Wednesday, July 01, 2015

How to block facebook


फेसबुक को कैसे ब्लॉक करें 

आज फेसबुक इंटरनेट की सोशल साइट में नंबर 1 पर है , फेसबुक एक सोशल साइट है । आज कल बच्चे , जवान और बुढ़े सभी फेसबुक पर अपने विचारों का आदान प्रदान करते रहते है । लेकिन फेसबुक पर अपना काम छोड़ कर कई घंटों तक चिपके रहना भी अच्छी बात नहीं है । अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि लोग मोबाइल पर घंटों चैटिंग करते रहते है जो ठीक नहीं है । बड़े लोगों का फ़र्ज़ है कि बच्चो की पढ़ाई के साथ - साथ यह भी धयान दे कि बच्चा इंटरनेट का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए कर रहा है या फेसबुक पर चैटिंग या गेम खेलने के लिया कर रहा है । आज कल बच्चे सारा दिन कंप्यूटर पर लगे रहते है और माँ - बाप सोचते है कि बच्चे अपना होम वर्क कर रहे होंगे या जनरल नॉलेज पढ़ रहे होंगे , लेकिन कब वो फेसबुक पर चैटिंग या यूटूब पर वीडियो देखने लग जाते है और कब गेम खेलने लग जाते है , पता ही नहीं चलता । अब माँ बाप 24 घंटे अपने बच्चो पर ध्यान तो दे नहीं सकते कि वो कंप्यूटर पर पढ़ रहा है या फेसबुक पर चैटिंग कर रहा है या गेम खेल रहा है ।

इसलिए आज मैं एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है , चाहे वो फेसबुक हो या यूटुब या कोई भी वेबसाइट हो । 


फेसबुक या किसी भी साइट को ब्लॉक करने का तरीका 

दोस्तों  किसी भी साइट को ब्लॉक करने के तरीके तो बहुत है लेकिन मैं आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा, जिसको आप बहुत आसानी से कर लेंगे । आपका ब्राउज़र गूगल क्रोम होना बहुत जरूरी है तो सबसे पहले गूगल क्रोम खोले और सबसे ऊपर दाईं तरफ सेटिंग्स पर क्लिक करे , सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद बाईं ओर ऊपर की तरफ extensions  पर क्लिक करें ।  फिर आप  Get more extensions  पर क्लिक  करें ,

Get more extensions खुलने के बाद  बाईं ओर ऊपर की तरफ  सर्च बार होगा , उसमे  block site लिखे और कीबोर्ड पर enter का बटन दबा दे ।   फिर आपके सामने बहुत सारे सॉफ्टवेयर दिखने लग जायेंगे , आपने उसमे  block site  पर जाकर ADD TO CHROME पर  क्लिक करना है , क्लिक करने के बाद add की ऑप्शन पूछेगा , आपने add पर क्लिक कर देना है।   add पर क्लिक करते ही यह सॉफ्टवेयर अपने आप इंस्टॉल हो जायेगा ।  इंस्टॉल होने के बाद आपने फिर उसी तरह गूगल क्रोम की सेटिंग्स पर क्लिक करना है, फिर  extensions पर क्लिक करना है।  extensions पर क्लिक करने के बाद आपके सामने block site सॉफ्टवेयर 
इंस्टॉल हुआ दिखाई देगा , आपने block site के नीचे options  पर क्लिक करना है ।  options पर क्लिक करने के बाद आपके सामने block site खुल जायेगा । block site खुलने के बाद आपने जिस साइट को ब्लॉक करना है उसका यूआरएल  add page में  टाइप करना  है , जैसे आपने फेसबुक को ब्लॉक करना है तो आपको टाइप करना होगा  https://www.facebook.com/ 

टाइप करने के बाद फेसबुक ब्लॉक हो जायेगा , यह सॉफ्टवेयर बहुत ही बढ़िया है।  आप यहाँ वेबसाइट के आलावा किसी भी शब्द को भी ब्लॉक कर सकते है । यहाँ आप time schedule  भी सेट कर सकते है , अगर आप चाहते है कि फेसबुक साइट दोपहर को या  रात को  या किस - किस दिन ब्लॉक रहे ,वो आप यहाँ सेट कर सकते है । 

इसी तरह अगर  आपने   youtube  को ब्लॉक करना है तो आपको टाइप करना होगा  

 https://www.youtube.com/

इस तरह आप किसी भी साइट को ब्लॉक कर सकते हैं । 

मैं आशा करता हूँ कि मेरी यह पोस्ट आप लोगों को बहुत पसंद आई होगी ,

दोस्तों  आप  लोगों  से  एक  गुजारिश  है   मेरी  इस  पोस्ट को  अपने  दोस्तों  में जरूर  शेयर  करें ।  















No comments:

Post a Comment