Wednesday, July 15, 2015

How to earn money from youtube

घर बैठे यूटूब से हजारों से लाखों रूपये हर महीने कमायें --


How-to-earn-money-from-youtube
How to earn money from youtube



आज इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग हर युवा करता है, कई युवा तो दिन रात कई - कई घंटे इंटरनेट के आगे बैठकर गुजारते है, यूं तो इंटरनेट का इस्तेमाल हम अपने ज्ञान और अन्य जरूरी कामों के लिए करते है। 

लेकिन सोचिए अगर यही इंटरनेट आपको घर बैठे हजारों से लाखों रूपये कमा कर दे तो कैसा रहेगा ? 

दोस्तों आज कोई भी इंसान हो, चाहे वह नौकरीपेशा हो या कोई बेरोजगार सभी पैसा कमाने के अन्य तरीकों की खोज में रहते है, इंटरनेट और  यूटूब के माध्यम से  अगर आप चाहें तो घर बैठे पार्ट टाइम काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है, बस जरूरत है तो थोड़े ज्ञान और सतर्कता की,

आइए जानते है ऐसे कुछ सरल उपायों को जिनकी मदद से हम घर बैठे पार्ट टाइम यूटूब और इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमा सकते है :

यूटूब  से  ऐसे  पैसे  कमायें --    


दोस्तों यूटूब पर कोई कॉमेडी वीडियो अपलोड करके या आप को किसी विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय पर वीडियो कैप्चर सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो बनाकर यूटूब पर अपलोड करके खूब सारे पैसे कमा सकते है, लेकिन याद रखें किसी ओर की वीडियो कॉपी करके यूटूब पर अपलोड नहीं करना है। 
इससे आपका यूटूब अकाउंट बंद हो जायेगा और आप यूटूब से पैसे नहीं कमा पाऐंगे। 


इंटरनेट पर सबसे आसान और फ्री तरीका है यूटूब से पैसा कमाना  ---


जी हां दोस्तों इंटरनेट पर पैसे कमाने का अगर सबसे आसान और फ्री तरीका है तो वह यूटूब है,

 इसमें ना तो वेबसाइट की तरह डोमेन लेने का झंझट है और न ही होस्टिंग खरीदने की जरूरत और न ही इसमें डोमेन नाम और होस्टिंग को हर वर्ष renew करने का झंझट । 

यूटूब सदा के लिए फ्री है बस इसके लिए आपके पास जीमेल का अकाउंट होना जरूरी है 


यूटूब से आपको कमाई कैसे होती है --


यूटूब पर हम जब भी कोई वीडियो अपलोड करते है तो, यूटूब वाले उस पर advertise लगा देते है 
अब आपकी वीडियो के जितने अधिक  view  होंगे, उस हिसाब से आपको यूटूब वाले अपना हिस्सा रख कर बाकी पैसा आपको दे देंगे। 



यूटूब की Term & Conditions ---


1 .   यूटूब में कोई भी पोर्न और हिंसक वीडियो अपलोड नहीं करना है 
2 .   यूटूब में किसी का चुराया हुआ वीडियो या कॉपी करके वीडियो अपलोड नहीं करना है 
3 .   यूटूब में अपनी वीडियो पर किसी का म्यूजिक नहीं लगा सकते, सिर्फ यूटूब के फ्री म्यूजिक का ही इस्तेमाल कर सकते है। 

ऊपर लिखी हुई शर्तों का अगर आप पालन करते है तो आप यूटूब से पैसे कमा सकते है। 




अगर आप भी यूटूब से पैसा कमाना चाहते है तो आप मेरे इस hindiwifi.blogspot.com वेबसाइट को बुकमार्क या सेव करलें।  
क्योंकि मैं बहुत जल्द यूटूब से पैसे कमाने के सभी तरीकों और सेटिंग्स के बारे में पोस्टें लिखने वाला हूँ,

और इसके साथ ही मुझे गूगल प्लस पर भी मेरी आने वाली पोस्टों के लिए फॉलो करें।  




नोट --  धयान रहे जहाँ इंटरनेट की दुनिया ने आपको पैसे कमाने के ढेर सारे साधन दिए है, वहीं इंटरनेट पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुकें है, अगर कोई वेबसाइट आपको पहले पैसे जमा  करवाने के लिए कहे तो उस पर कतई विश्वास ना करें और साथ ही अपने बैंक से जुड़ी निजी जानकारियाँ  देने से परहेज करें।  













1 comment:

  1. mai youtube k sare rules follow kar raha hu but mujhe apne videos par views nahi aa rahe hai..video title description video k relavent hi dalta hu fir b view mil hi nahi rahe hai...mahine bhar se dekh raha hu views bad hi nahi rahe hain

    ReplyDelete